Brief By Newsbrief / 11:21 AM on 18 Jan 2023
पटना(PATNA): लगातार नीतीश कुमार को खुले मंच से चेतावनी, लगातार नीतीश कुमार का खुलकर विरोध कर रहे सुधाकर सिंह को लेकर राजद और जदयू के बीच तनातनी चल रही थी. अब राष्ट्रीय जनता दल ने नेता सुधाकर सिंह को पार्टी के तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. इस नोटिस में सुधाकर सिंह द्वारा गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करने और आपत्तिजनक बयान से आरजेडी के बड़े वर्ग को आहत करने की बात कही गई है.